नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण , ( आत्मा ) , मुंगेर
आत्मा क्या हैं ।
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ( आत्मा ) उन प्रमुख भागीदारी की संख्या है । जो जिला स्तर पर कृषि के विकास के विकास को स्थायित्व प्रदान करने संबंधी कृषि की गतिविधियों में संलग्न हैं । यह कृषि प्रसार एवं अनुसंधान की गतिविधियों के एकीकरण के साथ ही सार्वजनिक कृषि प्रौद्योगिकी व्यवस्था प्रबंधन के विकेन्द्रीकरण की दिशा में किया जाने वाला एक सार्थक प्रयास हैं । यह एक स्वयायत्त पंजीकृत संस्था है , जो जिला स्तर पर प्रौद्योगिकी प्रसार के लिए उत्तरदायी हैं । यह संस्था सीधे निधि प्राप्त करने अनुबंध करार एवं लेखा अनुरक्षण करने में पूर्ण समर्थ होने के साथ ही स्वावलम्बन हेतु शुल्क लेने तथा परिचालन व्यय करने में भी समर्थ हैं । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ( आत्मा ) , मुंगेर सोसाईटी एक्ट 1860 के तहत एक पंजीकृत स्वायत संस्था है । आत्मा , मुंगेर इस जिले में 2000 से कार्य कर रही है ।
आत्मा के लक्ष्य एवं उद्धेष्य :
- कृषि प्रसार के सबलीकरण हेतु नये संगठनात्मक स्वरूप का निर्माण करना ।
- विभिन्न विभागों एवं एजेन्सी एवं निजी कम्पनियों , गैर सरकारी संगठनों , कृशक संगठन इत्यादि द्वारा चलाये जा रहे कृशि प्रसार की गतिविधियों में समन्वय स्थापित कर प्रसार की प्रक्रिया में एकीकरण लाना जिससे लोक - निजी साझेदारी को बढ़ावा मिल सके ।
- प्रसार कार्यक्रमों में सुदृढीकरण लाने हेतु विभिन्न कृशि प्रणाली को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रसार गतिविधि को स्थापित करना ।
- कृशि प्रसार के लिये कृशक समूहों अथवा संगठनों की क्षमता संवर्धन करना ।
- कृशि मे जेन्डर संवेदनषीलता को ध्यान में रखते हुए महिला कृशको के क्षमता संवर्धन एवं सबलीकरण पर कार्य करना ।
- प्रसार कार्यक्रमों में वित्तीय स्थायित्व के लिये प्रयास करना ।
आत्मा के कार्यक्रम:
- कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम|
- अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम ।
- कृषक - वैज्ञानिक मिलन
- किसान मेला का आयोजन
- कृषक गोष्ठी एवं ' क्षेत्र दिवस ' आयोजन ।
- कृषकों की दक्षता - विकास हेतु भ्रमण का आयोजन ।
- उपयोगी कृषि - साहित्य का प्रकाशन ।
- कृषक हितार्थी समूहों का गठन एवं क्षमता संवर्धन । ९ . कृषि के सर्वागीण विकास हेतु निजी क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाना ।
- कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना ।
- फार्म स्कूल की स्थापना ।
- कृषि के संबंद्ध सफलता की कहानियों का प्रकाशन एवं प्रसार ।
- अनुसंधान - प्रसार - कृषक - बाजार कडी के सबलीकरण की दिशा में कदम उठना । आत्मा के कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंद्ध जिल